सेकंड हैंड मोबाइल लेने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आप भी सेकंड हैंड को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि मोबाइल खरीदते वक्त आप कैसे हैं ऐसी चीजें पर ध्यान देना है और कौन सी चीजें पढ़ना है इसीलिए है आपके लिए यह पोस्ट लाए हैं कि आप सेकंड हैंड मोबाइल लेने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना होगा तो चलिए शुरू करते हैं।

1.मोबाइल की गारंटी और बिल
सेकंड हैंड फोन लेने से पहले यह जरूर पता कर लें कि वह मोबाइल कितनी देर चला है और उस मोबाइल की गारंटी कितनी बाकी है क्योंकि आजकल जो भी मोबाइल नया लांच होता है उसकी 1 साल की तो ग्रंटी मिलती ही है चाहे वह मोबाइल कौन सी भी कंपनी का हो इसलिए मोबाइल लेने से पहले मोबाइल की गारंटी और बिल जरूर चेक कर ले जी हां मोबाइल का बिल भी होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि दिल के माध्यम से हमें पता चलता है कि यह मोबाइल किसी ने खरीदा है ना कि चोरी किया हुआ या फिर गलत तरीके से लिया हुआ है
Read More:- TikTok Vs YouTube. क्या है सबसे अच्छा
2.मोबाइल चार्जर और बैटरी बैकअप
पुराना मोबाइल खरीदने से पहले उस मोबाइल के बैटरी बैकअप के बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए कि उस मोबाइल की बैटरी खराब तो नहीं है और उस मोबाइल के चार्जर की भी जांच करनी चाहिए कि जो मोबाइल के साथ चार्जर मिलता है वही है अगर आप अपने मोबाइल को कोई और चार्जर लगाएंगे तो आपके मोबाइल की बैटरी पर गलत प्रभाव पड़ेगा और आपकी मोबाइल की बैटरी का बैकअप बहुत कम हो जाएगा |
3.मोबाइल की हालत
पुराना मोबाइल लेने से पहले यह जरूर देख लें कि इस मोबाइल की हालत कैसी है मतलब कि वह मोबाइल कहीं से टूटा हुआ नहीं होना चाहिए ऐसा मोबाइल लेने से आपको बाद में परेशानी हो सकती है क्योंकि टूटे हुए मोबाइल की गारंटी भी खत्म हो जाती है ऐसा मोबाइल देखने में भी बदसूरत सा लगता है
4.मोबाइल फोन के कैमरे की हालत
इस बात का भी खास ध्यान रखें कि जो अब मोबाइल खरीद रहे हैं उसके कैमरे के ऊपर सक्रेच तो नहीं है इससे जब भी आप फोटो क्लिक करेंगे तो आपको अपने फोन में वह क्वालिटी नहीं दिखाई देगी जो भी एक नए फोन में होती है
5.मोबाइल के बारे में कुछ खास बातें
- मोबाइल में दोनों सिम डाल कर चेक करें कि दोनों सिम सही तरह से काम कर रही
- मोबाइल में सिम डाल कर अपने दोस्त या किसी और को फोन लगा कर देखो की आवाज सही तरह से आ रही है कई बार किसी फोन का माइक खराब होता है वह कॉल करने में दिक्कत आती है
- मोबाइल को 10-15 मिनट चला कर देखिए और ध्यान रखें कि वह मोबाइल हैंग या फिर गरम तो नहीं होता
- मोबाइल का ऑनलाइन प्राइस चेक करें और उसके बाद ही खरीदें
- अगर आप Samsung का मोबाइल ले रहे हैं तो आपको यह नंबर (#0#) डायल करना है और यह करने से आपके पास इस मोबाइल की सारी सेटिंग आ जाएगी तो वह वहां से उस मोबाइल का कैमरा स्पीकर टच फ्लैश और भी सारा कुछ चेक कर सकते हैं
- अगर मोबाइल के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट लॉक है तो उस लोगों को एक बार जरूर टेस्ट कर ले
- पुराने मोबाइल का गार्ड और लेमिनेशन उतारकर अच्छी तरह से देखें की उस मोबाइल की हालत कैसी है
- मोबाइल को एक बार चार्ज लगाकर जरूर चेक करें कि ठीक तरह से चार्ज होता या नहीं
Note :- अगर हमारी इस पोस्ट से आपकी थोड़ी सी भी सहायता हुई हो अब और कुछ नया सीखने को मिला हो तो तो नीचे कमेंट जरूर करें और ऐसी और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट (pinkvilla.com)के साथ बने रहे वीर करते हैं कि अब आपको कोई भी सेकंड हैंड मोबाइल लेने में दिक्कत नहीं आएगी इस पोस्ट के लेटेड और जानकारी लेने के लिए मैं कमेंट बॉक्स में मैसेज कर सकते हैं धन्यवाद